दानापुर में पूर्व प्रखंड प्रमुख के भतीजे की हत्या से हड़कंप, दिनदहाड़े मारी गई गोली, अपराधी पैदल फरार

पटना। दानापुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। बदमाशों ने पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील राय के भतीजे श्रवण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना दानापुर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर, गोला रोड इलाके में उस समय घटी, जब श्रवण अपने दोस्तों के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। मृतक श्रवण कुमार, त्रिमूर्ति नगर निवासी संतोष कुमार का बेटा था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर वह अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह अपने घर के समीप स्थित एक मोड़ पर पहुंचा, पीछे से आए एक युवक ने उसे नाम लेकर बुलाया। श्रवण बाइक से उतरकर उसकी ओर पैदल बढ़ गया, जबकि उसके दोनों दोस्त वहीं बाइक पर बैठे रहे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रवण और आरोपी युवक के बीच कुछ देर तक बहस होती रही। बहस के दौरान अचानक युवक ने पिस्टल निकालकर श्रवण पर दो गोलियां चला दीं। एक गोली उसके गले में और दूसरी आंख के नीचे लगी। गोली लगते ही श्रवण वहीं गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर मौके से पैदल ही फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। श्रवण के दोस्तों ने तत्काल उसे दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे उसे लेकर पटना के एक निजी अस्पताल पहुंचे, परंतु वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रवण की कुछ महीने पहले किसी युवक से विवाद और मारपीट हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि उसी पुराने रंजिश के चलते इस हत्या की साजिश रची गई हो। हालांकि पुलिस मामले की हर कोण से जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पश्चिमी, दानापुर एएसपी और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके। दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि गोली मारने वाले युवक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है और पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने एक बार फिर पटना में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े सरेआम हत्या की यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। परिजन व स्थानीय लोग आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
