निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की हत्या लोकतंत्र के लिए खतरा, थाना अध्यक्ष को बर्खास्त करें सरकार : विधायक

  • भाकपा माले के अरवल विधायक महानंद पहुंचे रामपुर फरीदपुर, मृतक नीरज मुखिया के परिवार वालों से मिलकर दी सांत्वना

फुलवारी शरीफ। माले के अरवल विधायक महानंद ने रामपुर फरीदपुर के मुखिया नीरज कुमार की हत्या के बाद गुरुवार को मृतक मुखिया के घर पहुंचे और परिवारजनों को ढाढ़स बंधाया। माले विधायक ने मुखिया नीरज की हत्या के लिए एनडीए सरकार को जिम्मेदार बताते हुए जमकर प्रहार किया। माले विधायक ने कहा कि इस सरकार में जनप्रतिनिधियों की चुन-चुन कर हत्या करायी जा रही है, यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है।
विधायक ने कहा कि नीरज मुखिया ने हत्या से 3 दिन पहले जानीपुर थाना अध्यक्ष को अपनी हत्या की आशंका से अवगत कराया था, इसके बावजूद जानीपुर थानाध्यक्ष ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने थाना अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग तक कर डाली। उन्होंने मृतक मुखिया नीरज के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि मृतक नीरज मुखिया के पत्नी को सरकारी नौकरी, 50 लाख मुआवजा, परिवार को सुरक्षा और उनके बड़े भाई जिनकी पोस्टिंग बिहारशरीफ में है, उनकी पटना में पोस्टिंग कराने की मांग की। साथ में भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ललीन पासवान ने कहा कि जानीपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो 3 दिनों बाद जानीपुर थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा।

You may have missed