September 15, 2025

भागलपुर में अपराधियों ने चाकू गोदकर की युवक की हत्या

भागलपुर । जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें अपराधियों ने गांव के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मरने वाले की पहचान शंकर दास के बेटे मनीष (18) के रूप में हुई है।

मां गीता देवी ने बताया कि गांव में लगे नल से पानी को लेकर एतवारी यादव के बेटों से अक्सर विवाद होता था। कई बार आपसी झड़प भी हुई, इसकी लिखित शिकायत भी लोदीपुर थाने को दी गई थी। लेकिन मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

गीता देवी ने बताया कि इसी विवाद के कारण मेरे बेटे मनीष की मौत हो गई, जो सेंट्रिंग के काम से वापस लौट रहा था। इसी बीच आधा दर्जन लोगों ने घेरकर उसके बेटे को पहले तो लाठी-डंडे से पीटा। जब वह भागने लगा तो उसके पांव में गोली मार दी और चाकू से गोदकर मार डाला।

मामले में पीड़ित पक्ष ने आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी है। सूचना मिलने पर लोदीपुर व बायपास थाने की पुलिस के साथ इंस्पेक्टर अमरनाथ और विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव ने मौके पर पहुंच घटना में शामिल मुख्य आरोपी चाचा-भतीजा छोटू दास व राहुल दास के साथ आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया।

विधि व्यवस्था डीएसपी ने घटनाक्षेत्र का जायजा लिया व शांति व्यवस्था बिगड़े नहीं, इसे लेकर कई पुलिसकर्मियों को मौके पर ही तैनात कर दिया।  उन्होंने पीड़ित पक्षों को लिखित शिकायत देने के लिए कहा और जल्द आरोपियों को सजा दिलाने की बात भी कही।

You may have missed