सीतामढ़ी : दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, मृतका की मां ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप, थाने में प्राथमिकी दर्ज

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिलें में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दे की सीतामढ़ी के सुरसंड में विवाहिता की हत्या कर शव को जला देने के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थाना अंतर्गत बनचौरी गांव निवासी मुकेश कापर ने सुरसंड थाना में आवेदन देकर अपनी फुफेरी बहन गायत्री देवी की मौत और शव नहीं मिलने के मामले में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
कई दिनों से हो रहा था विवाद
वहीं पुलिस को दिए गए आवेदन में मृतका की मां ने कहा कि उसकी बेटी गायत्री देवी कि शादी 5 वर्ष पहले सुरसंड थाना क्षेत्र के सुरसंड निवासी राजन कापर के पुत्र विक्रम कापर के साथ हुई थी। वहीं उन्होंने बताया की पिछले 10 दिनों से उसके परिवार में झगड़ा चल रहा था। मृतका की मां ने बताया कि हाल में नतनी के इलाज के लिए एक लाख रुपए कर्ज लेकर दिया था। उसी पैसे के विवाद के लिए हत्या कर दिया। वहीं अब कुछ दिनों से ससुराल वालों के द्वारा मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपए का डिमांड किया जा रहा है। वही इस विवाद कि सूचना मिलने पर जब मृतका के मायके वाले बुधवार को सुरसंड उसके घर पहुंचे तो घर में कोई भी पुरुष मौजूद नहीं था। मृतका के दोनों बच्चे 3 वर्षीय और एक वर्षीय पुत्री भी गायब हैं। तब स्थानीय लोगों ने बताया कि गायत्री की मौत हो चुकी है। शव को भी जला दिया गया है। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में हत्या कर शव जलाने और छुपाने की पुष्टि होने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। छानबीन के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।

About Post Author

You may have missed