November 20, 2025

बिहटा में विवाहिता की हत्या; पुलिस ने महिला का शव किया बरामद, ससुराल वाले फरार

पटना। बिहटा पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी मोड़ के समीप मृत महिला का शव बरामद किया है। बताया जाता है कि बिहटा के नेउरा ओपी के बेला गांव में सोमवार की देर रात को एक विवाहिता की हत्या कर सुसुराल वाले शव का दाह संस्कार करने जा रहे थे। पुलिस को इसकी भनक लगी। पुलिस ने शव तो बरामद कर लिया लेकिन उसे ले जा रहे लोग फरार हो गए। मृत महिला की पहचान बेला गांव निवासी अजय कुमार की पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में हुई है। प्रतिमा देवी की 2006 में बेला गांव निवासी अजय कुमार के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों के बीच अच्छा रहा।लेकिन कुछ दिनों के बाद अजय ने दूसरी महिला से दूसरी शादी रचा ली और अपनी मां के संग मिलकर प्रतिमा के साथ हर दिन मारपीट करते हुए प्रताड़ित करने लगा। प्रताड़ित से अजीज होकर प्रतिमा ने अपने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजनों ने अपनी बेटी प्रतिमा को मायके बिहटा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव बुला लिया था।लेकिन कुछ दिनों पहले दोनों परिवारलो में समझौता होने के बाद मृतका अपने ससुराल चली गई थी। जिसके बाद सोमवार की देर शाम को अचानक उसके परिजनों को किसी ने फोन से सूचना दी कि आपकी बेटी की हत्या कर शव को जलाने ले जाया जा रहा है।परिजन ने इसकी सूचना नेउरा ओपी को दी और आनन फानन में बेटी के ससुराल बेला गांव पहुंचे। परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले घर में ताला बंद कर फरार थे। पुलिस और परिजनों ने पीछा कर उसरी मोड़ के समीप से शव को बरामद कर लिया। मृत महिला की मां लालती देवी ने दामाद अजय कुमार,सास लखमिनिया देवी, सोतन समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है। नेउरा थाना प्रभारी अर्चना कुमारी सिन्हा ने पुष्टि करते हुये कहा की शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेजा दिया गया है।पीड़ित परिवार की और से तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी किया जा रहा है।

You may have missed