November 18, 2025

कटिहार : जदयू नेता की पत्नी की हत्या के बाद फूटा आक्रोशित लोगों का गुस्सा; खूब काटा बवाल, पुलिस को बनाया बंधक

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के फलका में जदयू नेता की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गयी है। इल घटना के बादतनाव का माहौल व्याप्त है। जदयू नेता पंचायत अध्यक्ष बताया जा रहा है, जदयू पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सत्तार की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फंदे से लटका इसे सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वही इधर, इस हत्याकांड का आरोपी कोई और नहीं बल्कि जदयू पंचायत अध्यक्ष का भाई ही बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने बंधक बना लिया है। हत्याकांड के बाद से फलका के मघेली पंचायत के बड़ी चातर गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।

You may have missed