December 8, 2025

गया : सात वर्षीय बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, पिछले चार दिनों से लापता थी मासूम

  • मंगलवार को नदी के पास फेंका मिला शव, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका

गया। बिहार के गया जिलें में अपराधियों ने सात वर्षीय मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी। बच्ची पिछले चार दिनों से अपने घर से लापता थी और मंगलवार को बरवाडीह गांव के मोरहर नदी के पास उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक मामूम की पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी सच्चिदानंद प्रसाद की 7 साल की बेटी चांदनी उर्फ गुनगुन के रूप में हुआ है। बताया जा रहा है कि गुनगुन पिछले चार दिनों से अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस बच्ची को तलाश कर रही थी लेकिन उसकी कही पता नहीं चल रहा था। आज जब ग्रामीण टहलने के लिए सुबह मोरहर नदी की तरफ गए तो बच्ची का क्षत विक्षत शव देखा।
बुरी तरह से क्षत-विक्षत है शव
नदी में मिला शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत है। सुबह में घूमने निकले लोगों ने नदी में लाश देखी तो इसके बाद शोर मचाया। इमामगंज डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बच्ची का शव मिलने की जानकारी के बाद रोशनगंज, बांकेबाजार थाना की पुलिस के अलावा इमामगंज डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीण पुलिस को नहीं उठाने दे रहे शव
स्थानीय लोग पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने नहीं दे रहे। पुलिस कोशिश कर रही है कि शव को कब्जे में लेकर किसी तरह पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा जाए। हालांकि ग्रामीण पुलिस को उठाने से रोक रहे हैं। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृत बच्ची के पिता सच्चिदानंद प्रसाद किसान हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के मुताबिक बच्ची को अगवा कर हत्या क्यों की गई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस संबंध में रोशनगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चार दिनों से गायब रही बच्ची का शव नदी से मिला है। शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

You may have missed