October 29, 2025

बेतिया में गला दबाकर युवती की हत्या, झाड़ी में मिली लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

बेतिया। पश्चिम चंपारण के बेतिया में मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस ने आशंका जताई है कि गला दबाकर युवती की हत्या की गई है और फिर उसकी डेड बॉडी को झाड़ी में फेंक दिया गया है। युवती ने सलवार, समीज व नाक में एक नथ पहनी है। पश्चिम चंपारण के बेतिया में हुई वारदात ने सबको हैरान कर दिया है। यहां मझौलिया के तिरूवाह क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के गढ़वा घाट के निकट 24 वर्षीय युवती का झाड़ी में फेंके गये शव को मझौलिया पुलिस ने बरामद किया है। इसके साथ ही घटना की सूचना पर एसएचओ अखिलेश मिश्र,एसडीपीओ विवेक कुमार पहुंचे। एसपी को सूचना मिलने पर एसपी शौर्य सुमन भी घटना स्थल पर पहुंचे। हर एंगल से प्रशासन ने फोटोग्राफी की और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा है। इसको लेकर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त नही हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये शव को रखा जाएगा। बताते चलें कि गढ़वा गांव के एक ग्रामीण की खस्सी सरेह से घास चरकर वापस नही आई थी। खस्सी की खोज में वह सरेह में निकला था तभी उसकी नजर झाड़ी में फेंकी गई लाश पर पड़ी। भागते हुए गांव आकर उसने घटना की खबर मुखिया पति अलीअसगर को दी। एसएचओ को खबर कर ग्रामीण वहां पहुंचे। शव को मुज से ढका गया था। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक युवती की गर्दन दबाकर हत्या कर शव को मुजवानी में फेंका गया है। शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है।

You may have missed