November 14, 2025

पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र में युवक की हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, घटना पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव इलाके की है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतक की पहचान विनय कुमार सिंह के रूप में की गई है, जिसे अपराधियों ने पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव इलाके में गोली मार दी। गोली लगने के थोड़ी ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की हत्या किसने की और इसके पीछे कारण क्या है। वही घटना के बाद स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है। वारदात को लेकर तरह-तरह की बात सामने आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may have missed