PATNA : कुरथौल में धारदार हथियार से मारकर व्यक्ति की हत्या
फुलवारीशरीफ। परसा बाजार थाना के परशुराम चक में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से वार दर वार कर मौत के घाट उतार डाला। जान बचाने के लिए व्यक्ति भागने का प्रयास किया इस दौरान वह पानी भरे तालाब में जा गिरा मगर बच नहीं सका। परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तब वह भागे भागे आये और पानी भरे तालाब से घायल को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि परशुराम चक निवासी रमेश यादव शनिवार की देर रात रेलवे लाईन के किनारे बैठा हुआ था कि अचानक से उसके पीछे से धारदार हथियार से वार दर वार सर गर्दन पीठ पर कर दिया गया। अचानक हुए वार से रमेश घबरा गया और जान बचाने के लिए भाग भागने के क्रम में वह पानी भरे तालाब में जा कर गिर गया। यह दृश्य कुछ लोगों ने देखा तब उसके परिजनों को इस बात की जानकारी दिया। जानकारी लगने के साथ ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल रमेश को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे मगर अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने रमेश को मृतक घोषित कर दिया। रमेश के परिजनों का कहना है कि जमीन को लेकर परिवार में ही विवाद चल रहा था। घटना की विवाद का परिणाम है। थानाध्यक्ष माशुक अली ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर परिवार के कई लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


