January 29, 2026

औरंगाबाद में 14 वर्षीय नाबालिक लड़की की हत्या से मची सनसनी, खेत में फेंका शव बरामद

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में एक 14 वर्षीय किशोरी की हत्या कर शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, शव मदनपुर पुलिस ने मंझार गांव स्थित बधार से शव बरामद किया है। वही मृतक किशोरी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी राजाराम रविदास की 14 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कुमारी के रूप में की गई है। किशोरी की हत्या किस वजह से हुई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन हत्या कर फेंके गए किशोरी के शव की बरामदगी के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

गौरतलब है कि शनिवार कि सुबह 9 बजे मदनपुर पुलिस को सूचना मिली कि मंझार गांव के बधार में एक 14 वर्षीय किशोरी का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते हैं मदनपुर थाना के दरोगा गोपाल मिश्र दल बल के साथ घटना पर पहुंचे और किशोरी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।शव की बरामदगी के बाद पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या मानकर चल रही है। फिलहाल किशोरी की हत्या के कारणो की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।

You may have missed