वैशाली लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे बाहुबली मुन्ना शुक्ला, टिकट लेने पहुंचे राबड़ी आवास

पटना। बिहार के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला शनिवार को पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे। उन्होंनें कहा कि वह लालू प्रसाद यादव से आरजेडी का सिंबल लेने आए हैं। मुन्ना शुक्ला ने ऐलान किया कि वह वैशाली लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बता दें कि मुन्ना शुक्ला बीते कई दिनों से लालू परिवार से संपर्क में हैं। वे पहले से ही वैशाली से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। राबड़ी आवास के बाहर मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वे अपने नेता लालू प्रसाद का आशीर्वाद लेने आए हैं। टिकट लेने आएं हैं और टिकट लेंगे। वे वैशाली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वैशाली लोकसभा सीट पर कोई भी हमें टक्कर में नज़र में नहीं आ रहा है। मुन्ना शुक्ला ने हुंकार भरते हुए कहा कि आगामी 4 जून को अप्रत्याशित रिजल्ट आएगा। हमलोग महागठबंधन में आए हैं तो बिहार का सियासी माहौल महागठबंधन के साथ ही रहेगा। महागठबंधन बिहार की सभी 40 की 40 सीटों पर बंपर जीत हासिल करेगी। मुन्ना शुक्ला बिहार के मंत्री रहे बृज बिहारी की हत्या के आरोप में सजा से सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मुक्त हो चुके हैं। डीएम जी कृष्णैय्या हत्याकांड में भी उन्हें जेल हुई थी। मुन्ना शुक्ला मुख्य रूप से लालगंज के रहने वाले हैं। 90 के दशक में मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत आसपास के जिलों में मुन्ना शुक्ला की तूती बोलती थी। इसके अलावा जेडीयू के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। वहीं, मुन्ना शुक्ला की पत्नी भी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। लालगंज विधानसभा से पिछले बार के चुनाव में निर्दलीय लड़ें, लेकिन चुनाव हार गए थे। अब एक बार फिर वह आरजेडी के टिकट पर वैशाली से चुनावी मैदान में नजर आने वाले हैं। मु्न्ना शुक्ला को टिकट मिलने पर वैशाली में मुकाबला रोमांचक हो गया है।

About Post Author

You may have missed