पटना में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई; दुकानदारों पर लगाया जुर्माना, ठेला किया जब्त

पटना। इनकम टैक्स चौराहे के पास फलमंडी और फुटपाथी दुकानदारों पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। फलमंडी के दुकानदारों पर 5000-5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा कई फुटपाथी दुकानदारों का सामान समेत ठेला भी जब्त कर लिया गया है। जिस फलमंडी में जुर्माना लगा है, इसे बचाने के लिए तेजस्वी यादव नीतीश सरकार में सड़क पर उतर गए थे। दुकान को हटाए जाने का पुरजोर विरोध किया था। जिसके बाद सरकार भी अपने फैसले से पीछे हट गई थी। आज इन्हीं दुकानदारों के ऊपर नगर निगम की ओर अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई है। इनकम टैक्स के पास फल की 15 दुकानें सजती हैं। जिसमें से 13 दुकानों पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जबकि तीन दुकानें अतिक्रमण के दायरे में नहीं आने के चलते बच गई। ठेला लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों पर भी 3000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई पटना इनकम टैक्स चौराहा, हाईकोर्ट मजार के पास की गई। इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ भारी संख्या में फोर्स भी मौजूद थी। 1996 से इनकम टैक्स चौराहे पर फल की दुकान लगाते हैं। हमेशा तीन महीने पर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई की जाती है। आज भी निगम के लोग आए और कहने लगे तुम्हारा सामान बाहर है, 5000 रुपए दोगे या कार्रवाई की जाए। 2000 रुपए देने के लिए हमलोग तैयार थे, लेकिन वो नहीं माने 5000 रुपए का जुर्माना लगा दिया। सरकार कहती है गरीबी हटाओ यहां गरीब को ही हटाया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed