मधुबनी में नगर निगम के हेड क्लर्क ने की आत्महत्या, कई महीने से वेतन नही मिलने पर उठाया कदम

मधुबनी, बिहार। मधुबनी नगर निगम कार्यालय के बड़े बाबू (हेड क्लर्क) अकील अहमद का शव सोमवार को उनके ही चैंबर में मिला। शव पंखे से बने फंदे से लटकी मिली। ऑफिस के स्टाफ ने बताया, ‘आज सुबह ऑफिस में जब बड़ा बाबू आए तो वो परेशान थे और कुछ समय बाद जब चैंबर में देखा तो उनका शव फंखे से लटका हुआ था।’ इधर, आक्रोशित कर्मियों का आरोप है कि अकील अहमद समेत कई स्टाफ का वेतन पिछले कई महीनों से बंद है। इसी से उन्होंने यह कदम उठाया। घटना की सूचना पर स्थानीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने शव को नहीं ले जाने दिया। सदर डीएसपी और एसडीएम अश्विनी कुमार के मानने पर नहीं माने। लोगों ने कहा की जब तक डीएम घटनास्थल पर नहीं आएंगे तब तक शव को नहीं ले जाने देंगे।

मृतक अकील अहमद पंडौल के निवासी थे। लोगों ने बताया, ‘इन्हें कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था।’ आक्रोशित लोगों ने नगर निगम के प्रभारी आयुक्त राकेश कुमार की गाड़ी के आगे प्रदर्शन किया और गाड़ी के आगे लेट गए। उनका आरोप था कि अकील अहमद सहित कई कर्मियों का वेतन पिछले कई महीनों से बंद था। इसके कारण वे काफी दिनों से परेशान थे।

About Post Author

You may have missed