मुंबई से पटना एवं दरभंगा तथा पुणे से दानापुर के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन

हाजीपुर। यात्रियोें की सुविधा के लिए मुंबई से पटना एवं दरभंगा तथा पुणे से दानापुर के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन निम्नानुसार किया जाएगा।
पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन: 01401 सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पुणे से दिनांक 09, 11, 16 और 18 अप्रैल को 16.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं 01402 विशेष दानापुर से 11, 13, 18 और 20 अप्रैल को 04 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी।
मुंबई-पटना-मुंबई स्पेशल ट्रेन: 01091 सुपरफास्ट विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से 12, 15 और 19 अप्रैल को 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे पटना पहुंचेगी। 01092 विशेष पटना से 13, 16 और 20 अप्रैल को 16.20 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी।
मुंबई-दरभंगा-मुंबई सुपरफास्ट विशेष: 01097 सुपरफास्ट विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से 12 और 19 अप्रैल को 08.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 01098 सुपरफास्ट विशेष दरभंगा से 13 और 20 अप्रैल को 19.20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी।
आरक्षण: विशेष शुल्क पर पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन 01093 के लिए बुकिंग 7 अप्रैल को और 01053, 01401, 01091 और 01097 के लिए 8 अप्रैल को सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों एवं वेबसाइट पर प्रारंभ होगी।

About Post Author

You may have missed