November 15, 2025

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या, राजनीतिक गलियारों में सनसनी की माहौल,दरभंगा एसएसपी ने की पुष्टि

पटना।बिहार के दरभंगा के बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में घुसकर हत्या कर दी है। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। दरभंगा के एसएसपी ने हत्या की पुष्टि भी कर दी है। जीतन सहनी का शव उनके घर में क्षत विक्षत हालत में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की मौके पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर सबूत जमा कर रही है। बता दें कि जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है।प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जीतन सहनी के अलावा घर में 2 से 3 नौकर और ड्राइवर रहते थे. जीतन सहनी की धारदार हथियार से हत्या की गई है, जिसके चलते उनका शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था।

मुकेश सहनी दो भाई और एक बहन हैं।हत्या की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

घटना की पुष्टि दरभंगा के एसएसपी ने की है. हत्या से हड़कंप मचा हुआ है.

मृतक जीतन सहनी जिले के सुपौल थाना क्षेत्र में मुकेश सहनी के पिता पैतृक घर में रहते थे।

You may have missed