November 14, 2025

एनडीए की बैठक में अनदेखी और अफसरशाही से आहत हुए मुकेश सहनी, इस्तीफे की पेशकश कर गुस्से में छोड़ी बैठक

पटना। बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया। उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। इसके बाद दोनों सदनों में बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई। शुक्रवार को एनडीए  की बैठक भी हुई। इस बैठक से कुछ ऐसी बातें निकलकर सामने आयी है। जिससे यह फाइनल हो गया कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एनडीए की बैठक बैठक में VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर उनकी बात नहीं सुनी जाएगी तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

अफसरशाही से आहत दिखाई दिए सहनी, बोले- बिहार में दारोगा तक बात नही सुनते है

मुकेश सहनी ने सरकार में अफसरशाही होने का आरोप भी लगाया। मुकेश सहनी ने कहा कि NDA में उनकी नहीं सुनी जा रही हैं। इतना कहकर मुकेश सहनी गुस्से में एनडीए की बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए। शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई थी। जिसमें बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के सभी विधायक मौजूद थे। बैठक में जब मंत्री मुकेश साहनी की बोलने की बारी आई तो उन्होंने साफ लहजे में कह दिया कि सरकार में अफसरशाही इतनी हावी है कि उनकी बात दारोगा तक नहीं मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बात एनडीए में नहीं सुनी जाती है।

बोचहां सीट पर मचे घमासान के बीच वीआईपी के टिकट पर अड़े सहनी

वही बोचहां सीट पर मचे घमासान पर मुकेश सहनी ने कहा कि उनके विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो गया है ऐसे में बोचहां से वीआईपी को टिकट मिलना चाहिए। लेकिन बीजेपी इस पर कुछ नहीं कह रही है। और चुप्पी साध रखी है। ऐसी स्थिति रही तो वह मंत्री पद को छोड़ने का विचार कर सकते हैं। मुकेश सहनी ने यहां तक कह दिया कि मैं मंत्री बनने के लिए सत्ता में नहीं आया हूं। बात इतना कहकर वह बैठक से निकल गए। चुनाव प्रबंधक के तौर पर मशहूर प्रशांत किशोर से सीएम नीतीश की मुलाक़ात के बाद सियासी गलियारे में इसकी खूब चर्चा हुई कि नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि सीएम नीतीश ने इसे नकार दिया है। ऐसी भी खबरें आ रही है यूपी चुनाव के बाद यानि 10 मार्च के बाद बिहार की सियासत में कुछ बड़ा हो सकता है। अगर इस कड़ी को जोड़ा जाए तो मुकेश सहनी की ये नाराजगी बहुत कुछ कह रही है।

You may have missed