September 15, 2025

सांसद सुशील मोदी ने राजद व कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-गांव में विपक्ष की वजह से टीकाकरण धीमा, इस पर श्याम रजक ने कही ये बात

पटना । बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व सांसद सुशील कुमार मोदी ने राजद व कांग्रेस पर निशाना साधा है। सुशील मोदी ने कहा कि राजद व कांग्रेस के कारण गावों में टीकाकरण धीमा है। वहीं सुशील मोदी ने यह सवाल भी किया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अब तक वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई।

राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं है और न ही टेस्टिंग की सही व्यवस्था।

उधर सुशील मोदी ने यह कहा कि क्या राजद ग्रामीणों-गरीबों को टीकाकरण से दूर रख कर उनकी जिंदगी को खतरे में डालना चाहती है? उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सरकार पर सवाल उठाने से पहले बताना चाहिए कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने अभी तक कोरोना का टीका क्यों नहीं लिया? राजद के कितने विधायकों ने वैक्सीन लगवाई?

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को कोई भाजपा का टीका कह रहा था तो कोई प्रधानमंत्री को पहले वैक्सीन लगवाने की चुनौती दे रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक अतिविशिष्ट लोगों ने टीके लगवा कर जनता में विश्वास पैदा किया। सुशील मोदी ने कहा कि आपदा में राजनीति का अवसर खोजने वाले कांग्रेस-राजद जैसे विपक्षी दल भारतीय वैक्सीन की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाने या इसका मजाक उड़ाने में लगे रहे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति तेज नहीं हो पायी। राजद-कांग्रेस की वजह से गांवों में टीकाकरण धीमा है”

इस पर श्याम रजक ने कहा कि सुशील मोदी जी आप जरा यह बताएं कि अपने भाई को वैक्सीन लगवाया था या नहीं? या आप खुद वैक्सीन लगाएं हैं या नही? अपने भाई तक को नहीं बचा सके उससे किस तरह के बयान की उम्मीद की जा सकती है। लालू पुराण पढ़े बिना सुशील मोदी को नींद ही नहीं आती है। वे मनुवादी व्यवस्था के लोग हैं। लालू प्रसाद तो एम्स में भर्ती रहे। सुशील मोदी वहां के डॉक्टर से पूछ लें कि उन्होंने वैक्सीन लगाया कि नहीं। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने तो बहुत पहले ही वैक्सीन लगवा लिए लेकिन दिक्कत यह है कि सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं है और न ही टेस्टिंग की सही व्यवस्था। फुलवारी शरीफ में हमने डेढ़ करोड़ रुपये से हॉस्पिटल बनवाया था लेकिन आज वह बंद पड़ा है।

वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया। लालू यादव ने कहा कि महामारी और विपदा की इस घड़ी में जनता के प्रति सरकार का रवैया, आचरण. व्यवहार और कर्म एकदम निम्न से निम्न स्तर का है। इस सरकार का दिल और दिमाग एकदम पत्थर का है।

You may have missed