MP रामकृपाल यादव ने लिया बूस्टर डोज, पटना एम्स में अब तक 130 लोगों ने लिया है बूस्टर डोज
- एम्स प्रबंधन के साथ कोरोना को लेकर चल रहे तैयारियों का लिया जायजा
फुलवारी शरीफ। मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और पाटलीपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने एम्स पटना में कोरोना का बूस्टर डोज लिया। नर्स अंजलि सौरभ ने सांसद को बूस्टर डोज लगाया। उसके बाद सांसद ने एम्स के मेडिकल अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह और कोरोना के नोडल आॅफिसर डॉ. संजीव के साथ बैठक कर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पटना एम्स की तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया। वहीं एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि एम्स में अब तक कुल 130 लोगों को कोरोना का बुस्टर डोज लगाया जा चुका है।
एम्स के अधिकारियों ने सांसद को बताया कि एम्स पटना तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। अभी 120 बेड का डेडिकेटेड कोरोना वार्ड चल रहा है। जिसमें 60 बेड आईसीयू का है। जरूरत पड़ने पर पटना एम्स में 500 बेड की कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल की पूरी तैयारी हो चुकी है। सांसद ने लोगों से अपील किया की लोग कोरोना से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें। मास्क लगाएं, भीड़ में जाने से बचें, सुरक्षित रहें। मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव, पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान, डॉ. आलोक, डॉ. संजय उपस्थित रहे।


