December 9, 2025

मुहर्रम को लेकर आज से कारगिल चौक से अशोक राजपथ तक वाहनों का परिचालन बंद, 30 तक लागू रहेगी व्यवस्था

पटना। आज मुहर्रम के मौके पर सड़कों पर ताजिए का जुलूस निकलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो इसलिए 29 और 30 जुलाई को अशोक राजपथ के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। दोनों दिन कारगिल चौक से लेकर अशोक राजपथ व पटना सिटी तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी। पटना ट्रैफिक पुलिस द्वारा जुलूस के दौरान निजी व व्यावसायिक वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है। कारगिल चौक से जाने वाले सभी वाहनों को बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, एग्जीबिशन रोड, चिरैयाटांड़ पुल, पुरानी बाईपास से होकर पटना सिटी की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, पटना सिटी की तरफ से अशोक राजपथ होते हुए किसी भी वाहन के गांधी मैदान की ओर आने पर रोक रहेगी। गाड़ियां पटना सिटी चौक से अगमकुआं ऊपरी पुल, पुरानी बाइपास या गायघाट पुल के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर से पुराना बाइपास होकर गांधी मैदान और पटना जंक्शन जाएंगी। वही इसके अलावा गोविंद मित्रा रोड, खजांची रोड, मखनियां कुआं, सब्जीबाग रोड, रमना रोड, गांधी चौक से अशोक राजपथ पर आने वाले वाहनों पर रोक रहेगी। इसके अतरिक्त अग्निशमन, एंबुलेंस या अन्य जरूरी सेवाओं के वाहनों पर इस रूट पर चलने पर किसी तरह की रोक नहीं है। इन रास्तों पर सख्त चौकसी बरती जाएगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सख्ती से कार्रवाई होगी। इस जुलूस को लेकर इस रूट पर यातायात पुलिस के अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।

You may have missed