January 30, 2026

पटना सदर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 7 पंचायत समिति सदस्य ने दिया आवेदन

पटना। राजधानी पटना के पटनासिटी प्रखंड प्रमुख अमरजीत कुमार के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बीडीओ को आवेदन दिया है। दरअसल, चुनाव हुए करीब 2 साल का समय हो चुका है। करीब दो सालों के बाद बिहार में फिर से प्रखंड प्रमुखों की कुर्सी खतरे में आ गयी है। प्रखंड प्रमुखों की कुर्सी अब डोलने वाली है। अब ऐसे में बात पटना सदर की करे तो यहां के प्रमुख अमरजीत कुमार के खिलाफ उन्हें उनके पद से पदमुक्त करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। बता दे की उनके खिलाफ यब अविश्वास प्रस्ताव पंचायत समिति के 7 सदस्यों ने लाया है। वही इस क्रम में आज सभी पंचायत समिति के सभी सदस्यों ने सदस्य नीलम देवी के अगुआई ने पटना सदर ब्लॉक कार्यालय कुम्हरार के BDO रंजीत कुमार वर्मा को अविश्वास प्रस्ताव को लेटर सौपा। प्रस्ताव बाले आवेदन में 7 पंचायत समिति सदस्य जिनके नाम कमशः नीलम देवी देवी, उप प्रमुख माया देवी, सत्यनारायण चौधरी, बिद्या प्रसाद, चांदनी देवी, उर्मिला देवी व चंदन कुमार के हस्ताक्षर है। लेकिन इनमें से 4 लोग ही मौके पर पहुँच पाए। वहीं, पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी ने कहा कि हमलोग वर्तमान प्रमुख के कामों से खुश नहीं हैं, इसलिए उनके खिलाफ हमलोगों ने यह प्रस्ताव लेकर आए हैं और उन्हें पद से हटाना है। वहीं, वर्तमान प्रमुख अमरजीत कुमार ने कहा कि हमारे खिलाफ प्रस्ताव लाया गया है जो एक प्रक्रिया है। यह पूरे बिहार में हो रहा है। अमरजीत कुमार ने कहा कि इसके बावजूद भी हम ही जीतेंगे। वहीं, इस मौके पर BDO राजीव रंजन वर्मा ने कहा कि वर्तमान प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अतएव उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा फिर एक समय का निर्धारण होगा कि चुनाव कब कराया जाए। फिलहाल प्रखंड प्रमुख को पदमुक्त करने के लिए एक चौथाई सदस्यों का होना जरूरी है जिसमे विरोधी खेमा मजबूत दिख रहा है।

You may have missed