मासूमों के समक्ष पिता पर लाठियां चलवाने वाला थाना प्रभारी निलंबित,मोतिहारी एसपी ने की कार्रवाई

मोतिहारी।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान मोतिहारी में दो मासूम बच्चों के सामने उनके पिता पर लाठियां बरसाने का आदेश देने वाला गुनहगार थाना प्रभारी संदीप कुमार को मोतिहारी एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।उल्लेखनीय है कि मोतिहारी में लॉक डाऊन के दौरान नियमों के पालन को लेकर सड़क पर चेकिंग कर रहे पुलिस वालों ने एक मोटरसाइकिल सवार को रुकवाया था।उक्त मोटरसाइकिल में उस सवार के अतिरिक्त दो बच्चे भी बैठे हुए थे।चेकिंग कर रहे पुलिस वालों ने मौके पर तैनात आरक्षी निरीक्षक के आदेश पर मोटरसाइकिल सवार को रोक कर उस पर लाठियां चलाई। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार के साथ जो बच्चे थे,वह रोने लगे।बताया जाता है कि एक व्यक्ति अपने दो मासूम बच्चों को लेकर डॉक्टर के यहां दिखाने के लिए ले जा रहा था।मगर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक नहीं सुनी तथा रघुनाथपुर के थाना प्रभारी संदीप कुमार के आदेश पर सिपाही ने उसे लाठियों से पीटा।इस घटना का वीडियो बहुत तेजी के साथ सोशल प्लेटफॉर्म्स तथा मीडिया में वायरल हुआ।वायरल वीडियो को देखकर बिहार पुलिस के इस करतूत की बड़ी निंदा हुई। कल की घटना के बारे में वीडियो को देखते हुए जानकारी एकत्र कर मोतिहारी के आरक्षी अधीक्षक ने रघुनाथपुर के थाना प्रभारी संदीप कुमार को निलंबित कर दिया।हालांकि इस वीडियो ने लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन करने वाली बिहार पुलिस की छवि को बुरी तरह प्रभावित किया है।दो मासूम बच्चों के सामने उसके पिता कि इस तरह पिटाई झकझोर देने वाली थी।
