मोतिहारी में हृदय विदारक हादसा,पांच बच्चे डूब गए,तीन के शव बरामद,दो के तलाश में लगी है एनडीआरएफ
पटना।राज्य के मोतिहारी जिले से एक साथ पांच बच्चों के डूब कर मर जाने के बेहद हृदय विदारक खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने आए 5 बच्चे नहाने के क्रम में खेत के चवंर में डूब गए।बताया जाता है कि गांव में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम के दौरान सभी लोग खेत में बने चवंर में स्नान करने के लिए गए।नहाने के क्रम में 5 बच्चे डूब गए।स्थानीय लोगों की मदद से उनमें से तीन बच्चों के शव को बाहर निकाला गया।दो बच्चों के शव की तलाश जारी है।एनडीआरएफ की टीम बच्चों के शव की तलाश में लगी हुई है।इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।हादसे में मृत्यु के शिकार हुए बच्चों के परिजन चीत्कार कर रहे हैं। इस बेहद दर्दनाक घटना के बाद गांव में आम जनों के बीच गहरी दुख तथा पीड़ा पैठ गयी है।


