सीतामढ़ी : 3 बच्चे की मां प्रेमी के संग हुई फरार, पति ने थाने में दिया लिखित आवेदन

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई। जहां एक और इस घटना के बाद पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है वही पत्नी की बरामदगी के लिए पति ने स्थानीय थाने में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल पूरी घटना रीगा थाना क्षेत्र के सिरौली द्वितीय पंचायत अंतर्गत रामनगरा गांव के वार्ड नंबर 11 की है। अब पति ने पुलिस से पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई। वही अपने दिए आवेदन में संजीव पासवान ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव के रहने वाले मंटू यादव से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया कि दो दिन पहले वह अपने मामा के घर गया था।

इसी दौरान आरोपी युवक उसके घर आकर बहला फुसला कर एक आठ की पुत्री संध्या और 10 साल का पुत्र प्रशांत को छोड़कर कर 3 साल के बेटे सौरभ के साथ उसकी पत्नी सपना देवी को लेकर फरार हो गया है। पीड़ित पति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अपने पत्नी और बच्चे को बरामद करने के लिए गुहार लगाया। थानेदार संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि आवेदन मिली है जांच कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।