August 12, 2025

मधुबनी में बेटे ने मां की कुदाल से काटकर की हत्या, जानें उसने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम

मधुबनी । रुद्रपुर थाना क्षेत्र की जलसैन पंचायत के मुसहर टोले में बेटे ने मां की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों को जब मामले की जानकारी मिली तो अफरा-तफरी मच गई।

इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। मृतका की पहचान उर्मिला देवी के रूप में की गई है। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक घर से सामान फेंक रहा था। उसकी मां बधार से घास लेकर घर आई और उसने ऐसा करने से जब उसे मना किया।

साथ ही सामान घर के अंदर रखने लगी तो इस पर युवक गुस्सा हो गया और उसने कुदाल से अपनी मां के सिर पर हमला कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से महिला का अंतिम संस्कार किया गया।

You may have missed