रोहतास में 4 बेटियों के साथ माँ की ट्रेन की पटरी पर लेटकर की आत्महत्या की कोशिश, जानिए पूरा मामला

रोहतास। बिहार के रोहतास में चार बेटियों के साथ मां ने खुदकुशी की कोशिश की है। ट्रेन के झटके से सभी बच्चियों के साथ मां घायल हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, घायलों को सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने जब देखा कि ट्रेन से महिला तथा कुछ लड़कियां कटने की कोशिश कर रही है। उसके बाद सभी घायल लोग को अस्पताल भेजा गया।

वही मिली सुचना के मुताबिक, घटना जिले के नगर थाना के फजलगंज के पास की है। बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने खुदकुशी का यह कदम उठाया है। हम अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। वही घायल अखिलेश सिंह की पत्नी तथा बेटियां हैं। जो झंझरा करूप की निवासी हैं। घर में परिवारिक तनाव से परेशान होकर महिला ने अपने बच्चियों के साथ खुदकुशी का फैसला किया तथा ट्रेन से कटने चली आई। लेकिन ट्रेन के झटके से सभी घायल हो गई। बच्चियों की उम्र 10 साल से लेकर 16 साल के बीच है।

You may have missed