August 21, 2025

औरंगाबाद : छापेमारी अभियान में मोस्ट वांटेड मनीष यादव समेत 10 नक्सली गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में पिछले तीन दिनों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 10 नक्सली नेताओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि ये नक्सली नेता कई घटनाओं में शामिल थे और बिहार के कई जिलों में वांटेड थे। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। बताया जा रहा हैं की अरवल के रहने वाले मनीष यादव, औरंगाबाद के कमलेश यादव और योगेंद्र यादव, सरयू राम और देवीलाल यादव को तीन अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। छापेमारी में एक नक्सली के घर से 3.15 बोर का एक अवैध देशी रायफल, दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया गया है।

वही इस संबध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों के गिरोह में 15 सदस्य हैं और वे हत्या, लूट, फिरौती के लिए अपहरण और अन्य अपराधों में शामिल थे। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। हम उन घटनाओं के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं जिनमें वे शामिल थे।

You may have missed