लखीसराय में मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी मामले चल रहा था फरार

लखीसराय। बिहार के लखीसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी भिखारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी पर सूर्यगढ़ा और मेदनीचौकी थाना में एक दर्जन से ऊपर मामले दर्ज है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को लेकर लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई और अपराधी भिखारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर दर्जनों लूट, हत्या, रंगदारी आर्म्स एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा डालने सोशल सोशल मीडिया पर एसएलआर लहराने का भी मामला दर्ज है। भिखारी सिंह के ऊपर 20000 हजार का इनाम रखा गया था। यह लखीसराय जिले के टॉप टेन सूची में शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी लखीसराय पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। टॉप टेन अपराधी भिखारी सिंह नदंपुर निवासी पर लखीसराय की पुलिस ने बीस हजार रूपये का इनाम रखा था। पिछले 27 अप्रैल 2023 में एक वीडीयो वायरल हुआ था। जिसमें यह एसआरएल लेकर लहराते हुए दिखा, जिस पर सूर्यगढ़ा थाना में मामला दर्ज हुआ था। भिखारी सिंह एक संगठित गिरोह चलाता है। दियारा क्षेत्र में हथियार के बल पर लोगों की जमीन कब्जा करना और रंगदारी मांगना ही इसका मुख्य पेशा है। जब एसएलआर का विडियो वायरल हुआ उस वक्त भी पुलिस इसकी तलाश में थी लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई।

You may have missed