कोरोना टीकाकरण महाअभियान में लगी 2 लाख से अधिक वैक्सीन, सिवान जिला रहा सबसे आगे

पटना। बिहार में कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत बुधवार को दो लाख से अधिक कोरोना टीके की खुराक दी गयी। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सभी 38 जिलों में कोरोना टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया। इसके तहत कोरोना टीके की दूसरी खुराक, 15-18 वर्ष एवं 12 से 15 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण एवं प्रिकॉश्न डोज (बूस्टर डोज) की खुराक दी गयी। जानकारी के अनुसार सीवान में सर्वाधिक 21 हजार 715 कोरोना टीके की खुराक दी गयी। जबकि सबसे कम शिवहर में मात्र 351 टीके की खुराक दी गयी। विभाग के अनुसार दस हजार से अधिक कोरोना टीके की खुराक चार जिलों सीवान, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज में दी गयी। वहीं, 14 जिलों में पांच हजार से दस हजार के बीच कोरोना टीके की खुराक दी गयी। भोजपुर, अरवल व शिवहर में एक हजार से कम कोरोना टीके की खुराक दी गयी।
समय-समय पर चलाया जाएगा महाअभियान
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि समय-समय पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना टीके की खुराक ले सकें। जो कोरोना टीके के बूस्टर डोज से वंचित हैं वे भी निर्धारित समय पर अस्पताल में आकर नि:शुल्क टीका ले सकते हैं।

About Post Author

You may have missed