रमजानुल मुबारक का नहीं दिखा चांद, रमजान का पहला रोजा बुधवार को रखा जायेगा

फुलवारी शरीफ। इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना रमजान का चांद सोमवार को नहीं दिखा। सोमवार को देश एवं राज्य के किसी भी हिस्से में चांद नहीं देखा गया। इसकी पुष्टि करते हुए खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक हजरत सय्यद शाह मौलाना मिन्हाजुदीन कादरी मुजीबी और बिहार, झारखंड, उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बडी एदारा इमारत ए शरिया और एदारा शरिया ने बयान जारी कर बताया है कि देश में बंगाल, असम, उड़ीसा, झारखंड समेत बिहार के पटना, मधुबनी, सीतामढ़ी, किशनगंज समेत अन्य जिलों में भी रमजान का चांद नहीं दिखा है। इस्लामिक धार्मिक एदारो ने एलान किया है कि रमजानुल मुबारक का पाक महीना बुधवार से शुरू होगा और रमजान का पहला रोजा बुुधवार को रखा जायेगा।
वहीं रमजान के चांद देखने के लिए लोग सोमवार की शाम से रात तक अपने घरों, ऊंची इमारतों, मस्जिदों से देखने की कोशिश की लेकिन कहीं से भी चांद की तस्दीक नहीं हुई। बुधवार से रमजान के आगाज के चलते अब मंगलवार को पूरे दिन खरीदारी के लिए बाजार गुलजार रहेंगे।

About Post Author

You may have missed