PATNA : दानापुर में आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगने के बाद महीने की बच्चे की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

पटना। बिहार की राजधानी पटना के दानापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दानापुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगने के बाद तीन महीने के बच्चे की मौत हो गयी है। बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। यह घटना पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूर बालीपांकड़ गांव की है। जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगने के कुछ ही देर बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले गये। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। नवजात की मृत होने की सूचना मिलते ही परीजन भड़क उठे और अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

अस्पतालकर्मियों के समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। आक्रोशित परिजनों का कहना है कि बच्चे को एक साथ तीन इंजेक्क्शन लगा दी गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। अनुमंडल अस्पताल की उपाध्यक्ष डॉ। आभा कुमारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बालीपांकड़ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर रूटीन टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान गांव के सन्नी कुमार के तीन महीने के बच्चे को भी टीका लगाया गया। परिजनों के अनुसार टीका लगने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और इसके बाद उसकी मौत हो गई।

You may have missed