प्रदेश में पूरी तरह से एक्टिव हुआ मानसून, पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

पटना। बिहार में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें आरा, बक्सर, छपरा, सीवान, कैमूर, रोहतास, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी जैसे जिलों में भी झमाझम बारिश की संभावना है। पूरे बिहार में इस महीने मॉनसून जमकर बरसेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। हालांकि, अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, जिससे दिन और रात में उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। बारिश के दौरान लोगों को कुछ राहत मिलेगी। बिहार के सभी जिलों में आज बारिश की संभावना है। पटना सहित 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को 12 जिलों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई थी और पटना सहित सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी। इस कारण बिहार के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई और 17 शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। पुपरी (सीतामढ़ी) 33.3 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग ने बक्सर, भोजपुर, सारण, सीवान, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों के कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पटना, गोपालगंज, अरवल, मुजफ्फरपुर, कैमूर, रोहतास और वैशाली जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में बिहार के 12 जिलों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। इस दौरान अररिया में 327, अरवल में 119, पूर्वी चंपारण में 280, गोपालगंज में 137, जहानाबाद में 108, नवादा में 126, पूर्णिया में 151, शिवहर में 206, सीतामढ़ी में 109, सुपौल में 104 और कटिहार में 111 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

You may have missed