November 17, 2025

मुकेश सहनी का बड़ा बयान, बोले VIP लड़ेगी मोकामा का उपचुनाव

पटना। VIP ने मोकामा उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को मोकामा विधानसभा के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद यह घोषणा की। पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में मुकेश सहनी ने कहा कि VIP मोकामा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी ने मोकामा विधानसभा में चुनाव के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है। बैठक में मोकामा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों एवं पार्टी की विचारधारा, नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने तथा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सहनी ने कहा कि बोचहां उपचुनाव में भी हमारी पार्टी को कम आंका जा रहा था, लेकिन हमारी पार्टी 18 प्रतिशत से ज्यादा मत लाई। मुकेश सहनी ने कहते हुए कहा की चुनाव बाहुबली या कोई व्यक्ति नहीं जीतता बल्कि जनता जिसे समर्थन देती है, वही पार्टी विजयी होती है। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिन्द, अर्जुन सहनी, शारदा देवी, पंकज बिन्द, इंदल सहनी, प्रदुमन बेलदार, रमेश यादव, विशेश्वर सहनी सहित पार्टी के कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

You may have missed