September 18, 2025

लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 पार, मतदाताओं ने पीएम मोदी की गारंटी पर लगाई मुहर : प्रभाकर मिश्र

  • बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बोले- एनडीए की टक्कर में कोई नहीं, हम विपक्षी कुनबे को सबक सिखायेंगे

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर मतदाताओं की मुहर लग चुकी है। मतदाताओं ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि वह लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिल खोलकर समर्थन करेंगे, वहीं विपक्षी कुनबे को सबक सिखायेंगे। शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि खबरिया चैनलों के ओपिनियन पोल में भी यह स्पष्ट हो चुका है कि एनडीए 400 के पार का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगा। वहीं ‘इंडी’ गठबंधन मुश्किल से 100 के आंकड़े तक पहुंचेगा। एक खबरिया चैनल ने अपने मेगा ओपिनियन पोल में एनडीए को 411 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, वहीं ‘इंडी’ गठबंधन को मात्र 105 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया है। इससे तय हो चुका है कि देश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी और ‘इंडी’ गठबंधन का ‘द इंड’ हो जाएगा। बिहार का हाल भी ऐसा ही होने वाला है, यहां कि सभी 40 सीटें एनडीए को मिलने जा रही है। ये तो लोगों का शुरुआती रुझान है, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास आयेगा, भाजपा और एनडीए के दूसरे घटक दलों के पक्ष में वोटरों की गोलबंदी बढ़ती जायेगी। प्रभाकर मिश्र ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा, विकास और आमलोगों की समृद्धि की गारंटी दी है, वहीं देश की जनता ने भारी बहुमत से फिर से मोदी को जीत दिलाने की गारंटी दी है। एनडीए का विजय रथ आगे निकल चुका है। यह जनता के विश्वास और विकास का विजय रथ है।

You may have missed