नीतीश अगर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे तो चुनाव में मोदी को मिलेगी कड़ी टक्कर : मृत्युंजय तिवारी

पटना। इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू हो रही है।इसके लिए नेताओं का पहुंचना लगातार जारी है। बैठक से पहले पीएम पद को लेकर की पार्टी के नेताओं ने बयान दिया है।जेडीयू पहले से ही नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल मानती रही है। हलांकि नीतीश कुमार खुद इससे इंकार करते रहें हैं,पर अब जेडीयू के बाद आरजेडी भी चाहती है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार बनें। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी भी चाहती है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार बनें। नीतीश कुमार अगर पीएम उम्मदीवार बनते हैं तो पीएम नरेन्द्र मोदी को कड़ी टक्कर मिलेगी। वैसे ये फैसला इंडिया गठबंधन के सभी दलों की सहमति से होना है। इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने कहा था कि पीएम कंडीडेट कोई नहीं होगा बल्कि सभी सामूहिक रूप से चुनाव लड़गें और चुनाव के बाद नेता चुना जाएगा।इस बीच गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले आम आदमी पार्टी के नेता ने अरविंद केजरीवाल,तृणमूल कांग्रेस के नेता ने ममता बनर्जी,जेडीयू के नेताओं ने नीतीश कुमार,शिवसेना ने उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को पीएम पद का सटीक उम्मीवार बताया था। अब जेडीयू के बाद आरजेडी के नेता ने नीतीश कुमार के नाम पर सहमति जताई है। अब देखना है कि मुंबई बैठक में किन-किन मुद्दे पर सहमति बनती है।

You may have missed