January 29, 2026

पीएम मोदी ने सही समय पर सही फैसला लेकर की जाति जनगणना की घोषणा, विपक्ष राजनीति के लिए कर रहा इस्तेमाल : चिराग पासवान

पटना। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रा) राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान डॉः अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के (नालंदा हॉल) नई दिल्ली में प्रेस संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उचित समय पर लिया गया उचित फैसला है। आज हर देशवासियों की ईस इच्छा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने का कार्य किया है। हमारी केंद्र की lसरकार हर उस फैसले को लेगी जो जनता के हित में हो, गरीबों के हित में हो। साथ ही चिराग ने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। आगे चिराग ने ईस फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि दशकों से इस पर राजनीति होती रही है। तमाम विपक्षी दलों समय-समय पर राजनीतिक हथियार बनाने का प्रयास किया। हम सब ने देखा जब-जब चुनाव आते हैं, तो जाति आधारित जनगणना को विपक्षी दलों ने सिर्फ एक मुद्दा बनाकर उसे मजबूती से उठाने का प्रयास किया। खास तौर पर कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और सपा ने हमेशा इस पर बोलने का काम किया, लेकिन इसको चरितार्थ करने के लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया।आगे चिराग ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि साल 1931 में आखिरी बार जातिगत जनगणना हुई थी, लेकिन 100 साल होने को आए। आजादी के बाद अधिकांश समय तक केंद्र की सत्ता मे कांग्रेस की सरकार थी। अलग-अलग राज्यों में ईनके अपने मुख्यमंत्री थे। अगर ये इमानदारी से चाहते तो, यह जातिगत जनगणना करवा देते लेकिन इन्होंने कभी ऐसा नहीं किया। क्रेडिट लेने की होड़ को लेकर राहुल गांधी को भी घेरा,उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी इस बात का श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं कि यह मेरे कहने पर हुआ ,मेरे दबाव में हुआ है। आपकी सरकार लंबे समय तक केंद्र में थी। आपके परिवार के ही तीन-तीन प्रधानमंत्री देश में थे। आप इतनी ही शिद्दत से चाहते तो, करवा लेते लेकिन आपने इसे केवल चुनाव के समय एक राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने और लोगों को भड़काने का काम किया। विपक्ष इसको लेकर भ्रम फैलाने का कोशिश कर रहा है की चुनाव की दृष्टिकोण से यह फैसला लिया गया है , लेकिन एक राज्य बिहार में चुनाव के लिए आप राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना का फैसला ले लेंगे। यह फैसला चुनावी दृष्टि से लेना ही होता, तो लोकसभा चुनाव से पहले ये फैसला लिया गया होता। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रेस संवाददाता सम्मेलन में जमुई सांसद सह बिहार संगठन प्रभारी अरुण भारती, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक तथा खगड़िया सांसद राजेश वर्मा मौजूद थे।

You may have missed