November 20, 2025

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने दिया अजीबोगरीब बयान, गांधी को पुराना और मोदी को बताया देश का नया राष्ट्रपिता

महाराष्ट्र। अपने देश के दो राष्ट्रपिता हैं। महात्मा गांधी पुराने वक्त के तो पीएम नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं। यह बयान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने दिया है। ‘अभिव्यक्ति वैदर्भीय लेखिका संस्था’ की ओर से मंगलवार को आयोजित ‘अभिरूप न्यायालय’ नाम के कार्यक्रम में अमृता फडणवीस ने यह बयान दिया। तीन साल पहले भी अमृता फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र राष्ट्रपिता कह कर किया था। तब भी उनपर टीका-टिप्पणी हुई थी, लेकिन इसके बाद भी वे अपने बयान पर कायम हैं। आगे अमृता फडणवीस ने कहा कि, ‘मैं खुद से कभी राजनीतिक बयान नहीं दिया करती हूं। मुझे इसमें रस नहीं है। मेरे बयानों पर आम लोग ट्रोल नहीं करते हैं। एनसीपी या शिवसेना के ईष्यालु लोगों का यह काम है। मैं उन्हें ज्यादा अहमियत नहीं देती। आगे अमृता फडणवीस ने कहा की मैं सिर्फ अपनी मां और सासू मां से डरती हूं। मैं ज्यादा राजनीतिक बयान इसलिए नहीं देती क्योंकि इससे मेरा और देवेंद्र जी, हम दोनों का नुकसान होता है। इसका फायदा लोग दूसरे के कंधे पर बंदूक रख कर उठाते हैं। मैं बहुत बोलती हूं ऐसी शिकायत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी की गई थी, यह सही है। पर मैं जैसी हूं, वैसी हूं। छवि बनाने के लिए मैं कोई बदलाव नहीं करती। अमृता फडणवीस ने इस कार्यक्रम में आगे कहा की जो 24 घंटे राजनीति और समाज के लिए दे सकते हैं और जो इसके लाएक हैं, उन्हें ही मुख्यमंत्री होना चाहिए। देवेंद्र जी 24 घंटेसमाज के काम के लिए देते हैं। मैं राजनीति के काम में अपना 24 घंटे नहीं दे सकती। इसलिए मेरी राजनीति में आने में कोई रुचि नहीं है।
वेश्याओं को भी डिग्निटी मिले, समाज के बाकी लोगों की तरह सम्मान की दृष्टि मिले
अमृता फडणवीस ने इस कार्यक्रम में वेश्याओं को लेकर भी अपने विचार दिए। उन्होंने कहा, ‘वेश्या व्यवसाय को भी डिग्निटी मिलनी चाहिए। वेश्याओं को समाज के बाकी हिस्से के लोगों की तरह मान-सम्मान मिलना चाहिए। नई वेश्याएं तैयार ना हों, इसके लिए दलालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। कई महिलाएं हालात की वजह से इस दलदल में धकेली जाती हैं। इसके बाद कभी बाहर नहीं निकल पाती हैं। उनके बच्चों के लिए कुछ करना चाहिए।

You may have missed