December 8, 2025

राजगीर में पीएम पर बरसे राहुल गांधी, कहा- उनको सरेंडर करने की आदत, बिहार बना नया क्राइम कैपिटल

नालंदा/पटना। बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित अति पिछड़ा संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी को सरेंडर करने की आदत है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 बार सार्वजनिक रूप से कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से सरेंडर करवाया, लेकिन मोदी ने इसका कभी खंडन नहीं किया। राहुल ने सवाल उठाया कि जब ट्रंप झूठ बोल रहे थे, तो मोदी ने इसका विरोध क्यों नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि वे एक ऐसे भारत की कल्पना नहीं करते जहां बच्चों से झूठ बोला जाए। राहुल गांधी ने बिहार की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यह राज्य कभी सत्य, न्याय और अहिंसा की धरती माना जाता था। नालंदा जैसे गौरवशाली अतीत से बिहार आज एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है, जहां उसे ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’ कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले यहां पूरी दुनिया से लोग ज्ञान लेने आते थे, लेकिन आज यहां से लोग रोजगार के लिए दुनिया भर में भटक रहे हैं। राहुल गांधी ने अपने भाषण का केंद्र अति पिछड़ा समाज को बनाया। उन्होंने कहा कि देश की 90 प्रतिशत जनसंख्या में दलित, पिछड़े और अति पिछड़े शामिल हैं, लेकिन इन्हें न तो सत्ता में भागीदारी मिलती है और न ही प्रशासन में। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि देश की नीति और बजट बनाने वाले 11 अधिकारियों में एक भी दलित या पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति शामिल नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की हजारों करोड़ की योजनाओं और संसाधनों का लाभ केवल कुछ सौ कंपनियों और उच्च जातीय समूहों तक सीमित है। सरकार कानून बदलकर उन्हें फायदा पहुंचाती है, जबकि हाशिए पर खड़े समाज को उसका हक नहीं मिलता। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एक भी बीडीओ, सीओ या मैनेजमेंट के उच्च पद पर बैठे किसी दलित या पिछड़े व्यक्ति का नाम बताएं। राहुल गांधी ने माउंटेन मैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने मांझी के बेटे भगीरथ मांझी से भी मुलाकात की और उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। भगीरथ मांझी ने राहुल से बोधगया विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई। इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी काफी सहज और आमजन से जुड़ते दिखे। राहुल ने एक मार्मिक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब एक छोटी बच्ची ने उनसे कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है, तो उन्हें महसूस हुआ कि देश उस बच्ची से झूठ बोल रहा है, क्योंकि वह बच्ची अति पिछड़े समाज से आती है। राहुल ने कहा कि वे ऐसा भारत नहीं चाहते, जो अपने बच्चों को झूठे सपने दिखाए और फिर उन्हें साकार करने के लिए कोई रास्ता न दे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि न्यायपालिका में भी दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों की भागीदारी न के बराबर है। उन्होंने कहा कि सरकारी ज़मीनें प्राइवेट अस्पतालों को दी जाती हैं, लेकिन उनका मालिक कोई पिछड़े या दलित समाज से नहीं होता। स्कूल, कॉलेज और अस्पताल सबका मालिक कोई और होता है, लेकिन ज़मीन इन गरीब वर्गों की होती है। राजगीर के बाद राहुल गांधी गया जिले में महिलाओं से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम एक रिसॉर्ट में होगा, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी की संभावना है। पिछले पांच महीनों में यह राहुल गांधी का पांचवां बिहार दौरा है, जो यह दिखाता है कि वे बिहार के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने पिछले दौरे में दरभंगा और पटना में भी कई कार्यक्रमों में भाग लिया था और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात की थी। इस प्रकार, राहुल गांधी ने राजगीर से न केवल केंद्र सरकार पर हमला बोला, बल्कि बिहार के समाज में व्याप्त असमानताओं को उजागर करते हुए एक वैकल्पिक सामाजिक न्याय के मॉडल की बात की।

You may have missed