सिर्फ जासूसी, झूठ, कुतर्क और झांसों के सहारे टिकी है मोदी सरकार : संजीव सिंह

पटना। इजराइली कंपनी एनएसओ के स्पाईवेयर पेगासस के माध्यम से अनेक राजनेताओं, पत्रकारों और जजों की जासूसी किये जाने का मामला काफी चिंतनीय है। यह जासूसी विभिन्न देशों की सरकारों के इशारे पर अपने-अपने देशों में उन व्यक्तियों की हुई है, जो सरकार के विरोध के लिए जाने जाते हैं। जिन लोगों की जासूसी की गई है उनमें भारत के 40 से अधिक लोग शामिल हैं। 10 देशों के 16 विभिन्न मीडिया संस्थानों के सैकड़ों पत्रकारों द्वारा यह मामला सामने आया है। उक्त बातें आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के उत्तरप्रदेश के पर्यवेक्षक व सुप्रीमकोर्ट के मशहूर वकील संजीव कुमार सिंह ने कहा।
श्री सिंह ने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत मोदी सरकार पर पूरी तरह चरितार्थ हो रही है। मोदी सरकार अपने विरोधियों की जासूसी करवा रही है, उनको अपनी सत्ता के पाए खिसकने का डर है। कहा कि जिस तरह से हर क्रिमिनल डरपोक होता है। उसी तरह हर तानाशाह भीतर से डरा हुआ होता है, इसीलिए वह हमेशा सशंकित रहता है और अपने विरोधियों की गुप्तचरी करता है। अब सारे सबूत उजागर होते जा रहे हैं और भारत सरकार कटघरे में आती नजर आ रही है। सवाल ये है कि आखिर इतनी डरी हुई बहुमत की सरकार क्यों है? क्यों उसे जासूसी की जरुरत पड़ी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सात साल से सत्ता में सिर्फ जासूसी, झूठ, कुतर्क और झांसों के सहारे ही टिकी है।
