मोबाइल दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या, गेहूं के खेत में फेंका शव

मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरकटिया चौक निवासी मोबाइल दुकानदार धीरज कुमार (20) की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। उसके शव को बलुआहां ढाला के पास एक गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया।

नरकटिया निवासी शिव दयाल सहनी का पुत्र धीरज रविवार को लगभग आठ बजे रात में अपने घर से किसी मित्र के बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। धीरज देर रात घर नहीं लौटा तो घर वाले उसकी खोजबीन करना शुरू किए। काफी खोजबीन के बाद भी जब धीरज का कोई अता-पता नहीं चला तो सोमवार सुबह परिजनों ने हथौड़ी थाना में आकर इसकी सूचना दी। इसके कुछ देर बाद पुलिस को किसी ने सूचना दी कि गेहूं के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव फेंका गया है।

सूचना प्राप्त होते ही हथौड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। तब तक धीरज के गांव नरकटिया में भी शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। सैकड़ों की संख्या में नरकटिया से भी लोग शव के पास पहुंच गए। नरकटिया के लोगों ने ही शव की पहचान शिव दयाल सहनी के पुत्र धीरज के रूप में की। धीरज के सीना, पैर, पीट आदि पर चाकू के वार के कई निशान थे। हथौड़ी थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को बरामद कर एसकेएमसीएच भेजा गया है।

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने धीरज के परिजनों को शव सौंप दिया। शव लेकर लोग बलुआहां ढाला के पास पहुंचे और सड़क पर शव रखकर हंगामा करने लगे। हथौड़ी गडहा सड़क को जाम कर दिया। हथौड़ी पुलिस व स्थानीय लोगों के समझाने पर सभी माने। लगभग दो घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त हो सका। परिजन हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। कार्रवाई केअश्वासन पर लोग शांत हुए।

हथौड़ी थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजन ने अभी आवेदन नहीं दिया है। कुछ लोगों पर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। प्रारंभिक छानबीन में आशंका जतायी जा रही है कि प्रेम प्रसंग में हत्या हुई होगी। हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। छानबीन के आधार पर पुलिस ने गांव की ही दो महिलाओं को हिरासत में लिया है और उनसे थाने पर पूछताछ की जा रही।

About Post Author

You may have missed