मोबाइल एप से जुड़ी प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका

फतुहा। शुक्रवार को समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविका को मोबाइल एप से जोड़ा गया। साथ ही दनियावां प्रखंड की भी सभी आंगनबाड़ी सेविका को मोबाइल एप से जोड़ा गया। सीडीपीओ अनिता जायसवाल के मुताबिक फतुहा व दनियावां प्रखंड के कुल 267 सेविका को मोबाइल एप से जोड़ा गया है। इस दौरान सेविकाओं को इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस सह कॉम एप्लिकेशन सर्विस का प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि सेविकाएं एप को सही तरीके से संचालित कर सके। सीडीपीओ के अनुसार इस प्रशिक्षण के बाद अब सेविकाओं को कागजी प्रकिया से मुक्ति मिल जाएगी। केन्द्र की संचालन की देखरेख इसी एप के द्वारा की जाएगी तथा इसका नियंत्रण जिला स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा की जाएगी। इस दौरान पर्यवेक्षिका अनुराधा सिन्हा, कुमारी नीलु, आरती कुमारी, बेबी कुमारी समेत दोनो प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी।
