बिहार MLC चुनाव : राजद और कांग्रेस अलग-अलग लड़ेगी, भागलपुर सीट CPI के पाले में

पटना। बिहार एमएलसी चुनाव राजद और कांग्रेस अलग-अलग लड़ेगी। राजद के राष्ट्रीय महासचिव और लालू यादव के खास माने जाने वाले भोला यादव ने यह साफ कर दिया है। बुधवार को राबड़ी आवास में वाम दलों और 24 विधान परिषद क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठक के बाद भोला यादव ने कहा कि राजद ने कांग्रेस के बारे में तो फैसला कर ही लिया है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी सीटों पर फैसला हो गया है। जल्दी ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
भागलपुर सीट सीपीआई के पाले में
सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बैठक के बाद बांका-भागलपुर सीट से सीपीआई के संजय यादव के चुनाव लड़ने का एलान किया। श्री पांडेय ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि कांग्रेस हमारे साथ आए।
कांग्रेस नेता ने दी तीखी प्रतिक्रिया
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार की राजनीति में जब-जब कांग्रेस की बैसाखी राजद के हाथ से छूटी है तब-तब राजद औंधे मुंह गिरी है। कांग्रेस की बैसाखी छूटने से राजद को विगत 2000, 2005, 2010 के विधानसभा चुनाव में बिहार की सत्ता हाथ से छूटी है और 2009 के लोकसभा चुनाव में केन्द्र की सत्ता से बाहर होना पड़ा है।
