MLC चुनाव मतगणना : अबतक सामने आये 20 पर नतीजे, NDA को 11 और RJD को मिली 5 सीटें

पटना। बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के चुनाव की मतगणना जारी है। अभी तक 24 में से 20 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं। अभी तक की मतगणना पर नजर डालें तो एनडीए को बढ़त मिल चुकी है। अभी तक एनडीए को 11 सीटों पर जीत हासिल हुआ है जबकि 5 सीटों पर आरजेडी की जीत हुई है। 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। वहीं एक सीट पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।

अभी तक सामने आये 20 सीटों पर एक नज़र

मुजफ्फरपुर: दिनेश प्रसाद सिंह (जेडीयू)

समस्‍तीपुर: तरुण कुमार (बीजेपी)

वैशाली: भूषण राय (आरएलजेपी)

नालंदा: रीना यादव (जेडीयू)

पूर्णिया: दिलीप जायसवाल (बीजेपी)

कैमूर: संतोष कुमार (बीजेपी)

मुंगेर: अजय सिंह (आरजेडी)

औरंगाबाद: दिलीप सिंह (बीजेपी)

गोपालगंज: राजीव कुमार (बीजेपी)

भोजपुर-बक्‍सर: राधा चरण साह (जेडीयू)

छपरा: सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)

कटिहार: अशोक अग्रवाल (बीजेपी)

पटना: कार्तिक कुमार सिंह (आरजेडी)

गया: कुमार नागेंद्र (आरजेडी)

नवादा: अशोक यादव (निर्दलीय)

कटिहार: अशोक अग्रवाल (बीजेपी)

पश्चिम चंपारण: सौरव कुमार (आरजेडी)

भागलपुर-बांका: विजय कुमार सिंह (जेडीयू)

सिवान: विनोद जायसवाल (आरजेडी)

सीतामढ़ी: जेडीयू

वहीं, वैशाली में अपनी पार्टी के प्रत्‍याशी की जीत पर पशुपति पारस ने खुद को भाई रामविलास पासवान का राजनैतिक उत्‍तराधिकारी बताया। जनता को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि भतीजा चिराग पासवान जमुई से भाग हीं गए हैं, अब वैशाली भी छोड़ेंगे।

About Post Author

You may have missed