मुकेश सहनी का बीजेपी पर उनके 3 विधायक खरीदने का आरोप, बोले- अगर किसी बीजेपी के नेता की औकात हो हमसे आमने से डिबेट करें

पटना। वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने यह कहा हैं की बोचहां विधानसभा उपचुनाव में VIP बडे अंतर से जीत रही है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में सभी संप्रदाय, जाति और समाज का समर्थन मिल रहा है। बोचहां उपुचनाव के लिए प्रचार अभियान में पहुंचे पूर्व मंत्री सहनी ने कहा कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र चुनाव भले ही कहने को उपचुनाव हो, इससे सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला, लेकिन इस चुनाव का परिणाम राज्य की सियासत पर गहरा असर डालने वाला है। यही नही उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली। कहा कि औकात है तो बीजेपी वाले हमसे आमने-सामने आकर खुले मंच पर डिबेट करें। आप जो कर रहे हैं वो गलत है या हम जो कर रहे थे, वह गलत था। ये बिहार की जनता के सामने आना चाहिए। ये समाज को गुमराह कर रहे हैं। हमने तो विभाग में रहते हुए मछुआरे के लिए बहुत कुछ किया। 85 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिया मछली बाजार बनाने के लिए। अब बनाएं वे लोग। उनका काम है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए झूठ सच बोल रहे हैं।

पहले चिराग पासवान की और फिर हमारी पार्टी तोड़ी गई, समय आने पर सब बता दिया जाएगा

चिराग पासवान के सम्बंध में पूछने पर कहा कि बीजेपी का शुरू से काम रहा है घर तोड़वाने का। आप देखिए, भाई-भाई को लड़वाकर घर तोड़वाया। फिर पार्टी तोड़वा दी। हमारी पार्टी के तीन विधायकों को खरीद लिया। ये सब बिहार की जनता देख रही है। निषाद समाज देख रहा है। सब समय आने पर बता दिया जाएगा। पहले ये लोग हमें केवट का वंशज कहते थे। कहते थे कि यही अब नाव पार लगाएगा। अब हम रावण हो गए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में बहुत कम समय तक रहने का मौका मिला, लेकिन जितने दिन रहा, उतने दिन बिहार के लोगों के हित की काम किया। आज मंत्री पद से हटने के बाद कोई कुछ भी बोल सकता है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आज जो लोग उनके कार्यों को लेकर सवाल उठा रहे हैं, वे उस समय भी सरकार में थे, उस समय क्यों नहीं सवाल उठा रहे थे।

About Post Author

You may have missed