विधानसभा के बाहर केके पाठक के खिलाफ विपक्षी विधायकों का हंगामा, पूर्व शिक्षा मंत्री ने किया प्रदर्शन

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। आज शिक्षा विभाग पर चर्चा होनी है लेकिन उससे पहले ही विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। खासकर बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने केके पाठक के तुगलकी फरमान के खिलाफ हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि वो शिक्षा विभाग में हुई गड़बड़ियों की पोल खोलने वाले हैं। बजट सत्र के दौरान हंगामे का सिलसिला जारी है। भाकपा माले के साथ-साथ राजद और कांग्रेस के विधायकों ने भी विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल राजद विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाथों में तख्ती लेकर केके पाठक के तुगलकी फरमान को वापस लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में घोटाला हुआ है, जिसका खुलासा जल्द करेंगे। इस दौरान पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा। सिर्फ केके पाठक के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि वा पत्रकारों से 2 बजे के बाद बात करेंगे। अभी रणनीति के तहत वो कुछ नहीं बोल सकते। कुछ देर बाद अपनी बात रखेंगे। आपको बता दें कि कल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक फरमान जारी कर शिक्षकों को सुबह 8:45 बजे विद्यालय आने का आदेश दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि शिक्षक जब विद्यालय आएं, तो विभाग के ऐप पर अपनी तस्वीर डाल दें। इसको लेकर लगातार विपक्षी दलों के नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं। और आज पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी खुलकर केके पाठक का विरोध करते नजर आए। बिहार में महागठबंधन की सरकार के दौरान शिक्षा मंत्री रहे प्रो चंद्रशेखर की आईएएस केके पाठक से कई बार अनबन हो चुकी है। हालांकि उस वक्त चंद्रशेखर खुलकर कुछ भी नहीं बोल पा रहे थे। सीएम नीतीश ने भी दोनों के मामले में हस्तक्षेप किया था। कुल मिलाकर देखें तो सरकार से बाहर आने के बाद आज पहली दफा पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने केके पाठक के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके फरमान को तुगलकी फरमान भी बताया है।

About Post Author

You may have missed