November 14, 2025

पटना और सिवान के पंचायतों में आरक्षण सूची में गडबड़ी : बिहार निर्वाचन आयोग ने रोस्टर बदलने का दिया निर्देश

पटना। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पटना के बिहटा और खुसरूपुर प्रखंड में आरक्षण में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही सिवान जिले के दरौली और गुठनी प्रखंड में भी राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2016 में तैयार आरक्षण सूची में गलती पकड़ी है।
पटना जिले के दो प्रखंडो में पकड़ी गई है गलती
बिहटा के सिकंदरपुर पंचायत में ग्राम कचहरी पंच पद का चुनाव 2016 पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति अन्य की जगह अनारक्षित अन्य का चुनाव करा दिया गया था। आयोग ने इसे गलत बताते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिया है। यहां तीन पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थे लेकिन दो ही पद पर आरक्षण का लाभ दिया गया था। आयोग ने गलती में सुधार कर चुनाव कराने का आदेश जारी किया है। खुसरूपुर प्रखंड के अलावलपुर पंचायत में भी इसी तरह की गलती सामने आई है। यहां अनारक्षित अन्य की जगह सीट महिला के लिए सुरक्षित कर दिया गया था। आयोग ने अनारक्षित महिला को सुधार कर अनारक्षित अन्य पद चुनाव कराने का निर्देश दिया है। इन प्रखंडों में चौथे और पांचवें चरण में चुनाव होना है।
सिवान जिले के दो प्रखंडो में भी पकड़ी गई है गलती
सिवान जिले के गुठनी प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलौर 12 के कचहरी पंच पद के पिछड़ा वर्ग महिला को काटकर अनारक्षित महिला कर दिया गया है। प्रखंड दरौली के ग्राम पंचायत हरनाटांड संख्या -2 के पंचायत सदस्य के अनारक्षित श्रेणी के 09 पद हैं। इसमें से अनारक्षित महिला को 04 पद दिये हैं, लेकिन प्रखंड और जिला स्तर पर 5 पद कर दिए गए हैं। आयोग ने गलती में सुधार कर चुनाव कराने का आदेश जारी किया है। गुठनी में चौथे चरण में मतदान होना है, जबकि दरौली प्रखंड में 11वें चरण में मतदान होगा।

You may have missed