October 28, 2025

औरंगाबाद के लापता बीडीओ वापस घर लौटे, परिजन बोले- डिप्रेशन से परेशान होकर उठाया कदम

औरंगाबाद। बुधवार को अचानक गायब हुए ओबरा प्रखंड के बीडीओ यूनुस सलीम शुक्रवार की सुबह 36 घंटे बाद अपने घर सकुशल लौट आए हैं। परिजनों ने राहत की सांस ली और उनके सकुशल लौटने की जानकारी पुलिस को दी। बीडीओ के सकुशल वापस आने की पुष्टि एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने की है। इस मामले में ओबरा बीडीओ के भाई जफर इमाम (नासरीगंज बीडीओ) ने बताया कि उनके बड़े भाई शुक्रवार की सुबह वापस आ गए हैं। पूरे परिवार ने राहत की सांस ली है। जफर इमाम ने बताया कि वो डिप्रेशन में चल रहे थे और मानसिक दबाव में थे इसलिए वो कही निकल गए थे। अभी उनसे कुछ पूछताछ नहीं की गई है, लेकिन उन्हें इलाज के लिए लेकर परिवार ओबरा से निकल गए हैं। उनका किसी भी प्रकार से अपहरण नहीं किया गया था। वो खुद ही ऑफिस से निकल गए थे। बीडीओ यूनुस सलीम बुधवार को अचानक अपने कार्यालय से गायब हो गए थे। उनके गायब होते ही परिवार के सदस्यों में खलबली मच गई थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी और गुरुवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट ओबरा थाने में दर्ज कराई गई थी। बीडीओ के गायब होने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी वैसे ही पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। SP स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर उनकी तलाशी शुरू कर दी गई थी और अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, मोहनिया स्टेशन तक उनकी खोजबीन की गई और उनका अंतिम लोकेशन कैमूर तक पाया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अनुग्रह नारायण रोड से निकाला और उसी फुटेज के आधार पर खोजबीन में जुटी हुई थी। वहीं इधर पुलिस उनतक पहुंचती तब तक बीडीओ के घर वापस आने की सूचना मिल गई।

 

You may have missed