PATNA : पालीगंज में बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, पीएमसीएच रेफर

पटना। राजधानी पटना के पालीगंज में स्थानीय बाजार स्थित बेसिक स्कूल मोड़ के पास एक युवक को चाकू मारकर अपराधी भाग निकला। वही घायल युवकों को इलाज के लिए पालीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया है। बताया जा रहा हैं की पालीगंज नगर बाजार स्थित बेसिक स्कूल मोड़ के पास एक युवक ने मधवाँ पंचायत के फतेहपुर निवासी सुदर्शन यादव के 32 वर्षीय पुत्र राकेश यादव को पेट में चाकू मारकर भाग गया। चाकू लगने से बुरी तरह घायल राकेश ने किसी तरह अपने परिजन को सूचना दे दी।सूचना पाकर उसके परिजनों ने चीत्कार करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालीगंज लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। चाकू लगने की खबर सुन ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल परिसर में जमा हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पालीगंज थाने को दे दी। राकेश से घटना की जानकारी के लिए पुलिस ने जब अस्पताल पहुंची तब तक उसे रेफर कर दिया गया था। वही इस सम्बन्ध ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। लेकिन अभी तक पीड़िता की ओर से आवेदन नही दिया गया है। प्राप्त आवेदन के आधार पर करवाई की जायेगी।

