फतुहा : बाइक सवार बदमाशों ने सचिवालय सहायक की पत्नी से रुपए से भरा पर्स झपटा
फतुहा। पटना के फतुहा में बाइक सवार बदमाशों ने सचिवालय सहायक की पत्नी से 50 हजार रुपए से भरी पर्स झपट कर फरार हो गए। गुरुवार को तीन बजे के करीब कबीर मठ के सामने स्टेट हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने सचिवालय सहायक की पत्नी से पचास हजार रुपए से भरी पर्स झपट कर खुसरुपुर की ओर फरार हो गए। पर्स में महिला का मोबाइल व एटीएम कार्ड भी था। घटना से बदहवास महिला शोर भी मचायी। पकड़ने के लिए ग्रामीण बाइक के पीछे भी दौड़े लेकिन बाइक पर सवार दोनों बदमाश भागने में सफल हो गये।
वहीं पीड़ित महिला थाना पहुंच घटना से अवगत कराया। तत्काल महिला को लेकर पुलिस घटनास्थल पर गयी तथा घटना का निरीक्षण किया। थाना के सामने गली में रहने वाले सचिवालय सहायक अमर कुमार की पत्नी अंजली शर्मा चौराहा स्थित स्टेट बैंक से पचास हजार रुपए निकालकर पर्स में रख लिया था। इसके बाद वे ई रिक्शा पकड़कर कबीर मठ पहुंची। ई-रिक्शा से उतरने के बाद मठ के सामने वाली गली में बन रहे नये मकान की ओर जाने लगी। जैसे ही वह सड़क पर से गली की ओर मुड़ने लगी, वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने उसके पचास हजार रुपए रखे पर्स झपट लिए। पुलिस महिला को लेकर स्टेट बैंक भी गयी तथा सीसीटीवी फुटेज की भी निरीक्षण किया, लेकिन बदमाशों की पहचान नहीं हो पायी। पीड़ित महिला ने पैसे बन रहे नये घर में खर्च के लिए खाते से निकाली थी। पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है।


