पटना सिटी मे बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पीएमसीएच में तोडा दम
पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिले में नशा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। ताजा मामला जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के घसियारी गली इलाके का है। जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खाजेकलां पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पीएमसीएच में इलाज के लिए ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान प्रिंस उर्फ पीयूष के रूप में हुई है। इधर, पीयूष की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले को लेकर स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पीयूष किसी मामले में एक बार जेल जा चुका था। वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया। जिसके बाद से वह ऑटो चलाकर अपना जीवन बसर कर रहा था। ऐसे में उसकी हत्या किसने और क्यों की, ये बात पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल मामले को लेकर खाजेकलां थाना प्रभारी राहुल ठाकुर पुलिस ने जांच करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में लगातार नशा का कारोबार फल फूल रहा है। कुछ दिन पहले ही स्थानीय पुलिस ने इस जगह से चार चोरी की गाड़ी बरामद की थी। आज भी कुछ लड़के इस जगह पर इकट्ठा हुए थे।


